संवाददाता|शयामानंद सिह|
भागलपुर| बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल के साथ शाहजगी तालाब का निरीक्षण किया। मंत्री ने कहा कि तालाब अब टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित होगा। इसका डिजाइन तैयार हो गया है इसके लिए जल्द एजेंसी का चयन किया जाएगा, और सौंदर्य करण कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव के साथ आर्किटेक्ट को भी लाया गया था। जिन्होंने पहले से इस तालाब और आसपास के एरिया को विकसित करने का डिजाइन तैयार कर रखा था। तालाब को विकसित करने के साथ-साथ इसमें वोटिंग, म्यूजिक फोंटेन तलाब के चारों ओर रंगीन लाइटिंग शाहजंगी मजार के चारों ओर टीले को भी शानदार तरीके से विकसित कर लैंडस्कैपिंग किया जाएगा। तलाब विकसित हो जाने के बाद यहां पर आने वाले लोग इस का लुफ्त उठा सकेंगे वहीं पर्यटकों के पहुंचने से यहां के लोगों को लाभ होगा और क्षेत्र का विकास होगा|