धनबाद ब्यूरो इम्तियाज अंसारी
धनबाद| नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों की पहली बैठक आज न्यू टाउन हॉल धनबाद में संपन्न हुई। इस बैठक में जिला परिषद सदस्य सह जेएमएम नेत्री श्रीमती लक्ष्मी मुर्मू जी ने अपने क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट और लचर बिजली व्यवस्था के मुद्दा को रखी साथ ही ग्राम – बागदुडीह टोला – बेड़ाडीह और रामपुर के बीच नहर में अति शीघ्र पुल निर्माण हो इस पर भी बात की। जिला परिषद अध्यक्ष महोदया ने इन मुद्दों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उसी क्षण संबंधित विभागों को संज्ञान दिलाया और कहा कि जनता ने हमे इस मुकाम में पहुंचाया है । इसलिए सर्वप्रथम जनता के हित में काम हो।
Categories: