शिव बालक पासवान ने एरिया 9 ,दोबारी रजवार बस्ती का दौरा किया

धनबाद।झरिया।असलमअंसारी। झरिया कोल फील्ड बचाओ समिति तथा दलित शोषण मुक्ति मंच के राष्ट्रीय सदस्य एवं झारखंड के प्रभारी शिव बालक पासवान ने एरिया 9 ,दोबारी रजवार बस्ती का दौरा किया। दौरा के दरमियान यह पाया गया की रजवार बस्ती के लोग रैयत यहैं। उनके पास वंशावली तथा जमीन के कागजात हैं लेकिन यह जगह चारों तरफ आग से प्रभावित है और आग की चपेट में आ गया है घर की दीवारें एवं घर के अंदर रहने वाले लोग  आग से प्रभावित है। मजबूरी में उसी घर में एक तरफ, घर के अंदर धूवां और दरारें पड़ी है लेकिन मजबूरी में रह रहे हैं।

राजापुर प्रबंधन  की घोर लापरवाही के द्वारा भी प्रोजेक्ट में ब्लास्टिंग करते हैं।  पत्थर उनके घरों में अक्सर गिर रहे हैं जिससे लोगों को चोट भी पहुंच रही है और ब्लास्टिंग के सारे नियम कानून को ताक पर रखकर करना अनुचित है इसीलिए जब तक रैयत लोगों को पुनर्वास की योजना के तहत बसाया नहीं जाता है तब तक ब्लास्टिंग या प्रोजेक्ट में काम रुकना चाहिए अन्यथा यह पूरा इलाका जमींदोज हो सकता है और लोग मर सकते हैं। जिस घर के पास हूं इसके अंदर लोग सोए हुए हैं।

धनबाद उपायुक्त तथा बीसीसीएल के उच्च अधिकारी इस क्षेत्र के सवाल पर तत्काल हस्तक्षेप करें यही रास्ता है यदि लापरवाही की गई तो एक बड़ा हादसा हो सकता है और इसके  जिमेवार जिला प्रशासन तथा बीसीसीएल प्रबंधन होंगे।

जेआरडी ने सर्वे  कर नियोजन देने की बात कही है पत्रांक संख्या 931 दिनांक 281 2011 तथा बीसीसीएल संदर्भ संख्या भारत कोकिंग कोल लिमिटेड 2011 ऑब्लिक 1450 दिनांक 253 2011 श्री रामप्रसाद रजवार नियोजन नहीं दिया गया। बीसीसीएल/PSR/IR/RND/96/9281- 290 दिनांक 12/07/1996 इसके तहत रोजगार देने की बात की गई थी उसकी फाइल भी कोयला भवन एरिया ऑफिस आ जा रही है लेकिन नियोजन नहीं और नाहि मुआवजा देने कि बात करतीं हैं बीसीसीएल प्रबंधन भी दिलचस्पी नहीं दिखा रही है  वहां के लोगों को डराया धमकाया जाना यह बिल्कुल न्याय संगत नहीं है समय रहते इस पर पहल कर समस्या का हल करने का अति शीघ्र प्रयास करना चाहिए अन्यथा यह सवाल 16 17 जुलाई को दलित शोषण मुक्ति मंच के केंद्रीय मीटिंग में उठाई जाएगी क्योंकि राज्यवार बस्ती के लोग शेड्यूल कास्ट है इसीलिए इन गरीबों को न्याय दिया जाए। दौरा में रितेश राज्यवार, अवध किशोर रजवार महादेव रजवार, शंकर रजवार ,तारा प्रसाद ,एवं कृष्णा राजभर राजाराम पासवान तथा अन्य शामिल थे|

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *