गम्हरिया। आल इंडिया फेयर प्राईस शॉप डीलर्स फेडरेशन के आह्वान पर प्रखंड मुख्यालय परिसर में 9 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। झारखंड फेयर प्राइस एसोसिएशन के प्रदेश सचिव फुलकान्त झा की अध्यक्षता में सम्पन्न कार्यक्रम में राज्य एवं केंद्र सरकार से मांगे पूरी करने अथवा आंदोलन की चेतावनी दी गयी। इस अवसर पर देव प्रकाश देवता, प्रदीप ठाकुर, रमेश पंडित समेत कई सदस्यों ने समस्याओं से अवगत कराया। सरकार से डीलरों की मांग पत्र पर विचार करने का आग्रह किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के नाम सीओ मनोज कुमार को 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना चला रहे देश के सभी विक्रेताओं को वर्ल्ड फूड प्रोग्राम द्वारा अनुशंसित 440 प्रति क्विंटल कमीशन के रूप में देने की स्वीकृति प्रदान करने, चावल गेहूं चीनी जैसे खाद्य पदार्थों में 1 किलो प्रति क्विंटल की हैंडलिंग लॉस देने पर बनी समिति के आधार पर अविलंब लागू करने, राशन दुकानों में देश की बड़ी आबादी को खाद्यान्नों के साथ खाद्य तेल और दाल की आपूर्ति प्रतिमाह करने, एलपीजी गैस का डिस्ट्रीब्यूशन राशन दुकानों के माध्यम से करने, खाद्यान्नों को जुट के बोरे के माध्यम से आपूर्ति करने, कोरोना संक्रमण में मृत खाद्यान्न डीलरों के लिए अलग से मुआवजे की घोषणा करने, सभी राशन डीलरों को कोरोना योद्धा घोषित कर उचित सम्मान देने, कमीशन के बकाया राशि का अद्यतन भुगतान की दिशा में कार्रवाई करने, पश्चिम बंगाल की तर्ज पर फ़ूड फ़ॉर आल की सुविधा सभी नागरिकों को प्रदान करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद जन वितरण प्रणाली की दिकनों को डायरेक्ट प्रोक्योरमेंट एजेंट के रूप में जिम्मेदारी सौंपने आदि शामिल हैं।