बच्चों में बौद्धिक स्तर की शिक्षा आवश्यक-रीमा बनर्जी
गम्हरिया। शिक्षा का क्षेत्र अनंत है। बच्चों में खेलकूद, वाद-विवाद से लेकर बौद्धिक स्तर की शिक्षा का जरूरत है। अपने बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का समावेश करने में अभिभावकों का दायित्व सर्वोपरि है। गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता के उदघाटन के अवसर पर सीनियर कॉर्डिनेटर रीमा बनर्जी ने यह बातें कही।
उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी बच्चों को अपनी कला दक्षता को प्रदर्शित करने का मौका मिला है। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन रश्मिता साहू एबं नीलु झा की ओर से किया जा रहा है। प्रतियोगिता में जीवन का लक्ष्य, कोविड-19, फ्रीडम ऑफ इंडिया समेत कई महत्वपूर्ण विषयों को रखा गया है। इस अवसर पर शिप्रा पाल, चंदना सिंह, ,नंदा विश्वास, रूपम सिंह, बेबी रानी, मुकेश पाठक, अमित महतो, शीला महतो, सरिता महंती, सरिता मिश्रा, कविता महतो, लीना कुमारी, भवानी सिंह, सुनीता महतो, पंकज कुमार, कुमुद रंजन, पूजा कुमारी, बरखा कुमारी, मीरा, निधि कुमारी, अमीता, ज्योति, मिथिलेस कमलजीत, बरखा, सुमन,रूपाली आदि उपस्थित थे।