मॉर्निंग विजिट में सफाई व्यवस्था एवं निर्माण कार्य पर विशेष ध्यान
अपने-अपने प्रभार वार्डों के नालियों की एक बार संपूर्ण सफाई होने के बाद समय-समय पर नालों की स्वच्छता पर नजर रखें:आयुक्त
दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्रान्तर्गत आज आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने सुबह 6:30 बजे मॉनिग विजिट सफाई व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी व नोडल अधिकारी जावेद अली के साथ शहर सफाई को लेकर विभिन्न क्षेत्रों का धुआंधार दौरा किया।आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने मालवीय नगर,शंकर शंकर नाला का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वार्ड 24 एवं 23 मैं डोर टू डोर कलेक्शन कार्य का निरीक्षण के उपरांत स्टेशन रोड मुख्य मार्ग की सड़क सफाई कार्य का अवलोकन किया गया करते हुए ट्रेंचिंग ग्राउंड पोटिया कला में स्थित एसएलआरएम सेंटर एवं
वर्मीकंपोस्ट सेंटर का निरीक्षण किया गया बन रहे हैं वर्मी कंपोस्ट के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली गई और आवश्यक निर्देश दिए गए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया गया,वर्षा ऋतु को देखते हुए किसी भी स्थान पर पानी जमा होने की स्थिति में निकासी का कार्य तत्काल करने के लिए निर्देश दिये और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य पर विशेष निर्देश दिए गए कि शत प्रतिशत नागरिकों से गीला एवं सूखा कचरा स्रोत पर ही लिया जाए किसी के द्वारा यदि गीला एवं सूखा कचरा नही दिए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही जुर्माना करने को कहा गया।सफाई व्यवस्था का लिया फीडबैक निगम आयुक्त लगातार चौथे दिन मॉर्निंग विजिट में निर्माण कार्य, सफाई समेत पेयजल व्यवस्था की जानकारी लेने वार्डो में भ्रमण कर रहे है।उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों को अपने-अपने प्रभार वार्डों के नालियों की एक बार संपूर्ण सफाई होने के बाद समय-समय पर नालों की स्वच्छता पर नजर रखें,जहां कहीं भी कचरा एकत्र होने की स्थिति बनती है, उसकी पुन: सफाई कराएं।