कांड्रा से विदिशा मिश्रा की रिपोर्ट
कांड्रा पंचायत अंतर्गत बड़ा झुडिया में बांधा घाट का फाटक विगत कुछ दिन पहले खोल देने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आपको बताते चलें कि विगत कुछ दिन पहले लगातार बारिश होने के कारण बड़ा झुडिया के फाटक को खोल दिया गया था.अब आलम यह है कि झुडिया का पानी पूरी तरह से सूख चुका है.जिसके कारण यहां के आस पास के रहने वाले ग्रामीणों को स्नान करने में काफ़ी दिक्कत हो रही है.
लाह कोठी, डुरांग, कांड्रा बस्ती, कांड्रा आजाद बस्ती ,कंचन पाड़ा के ग्रामीण यहां पर स्नान करने आते हैं .विशेषकर जिन लोगों के घरों के पास कुआं या नल नहीं है, उन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Categories: