जिले मे मिले कोरोना संक्रमित मरीज, जिले वासी एहतियातों का पालन कर सतर्क रहे : उपायुक्त

सरायकेला| जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त सरायकेला-खरसावां अरवा राजकमल ने जानकारी देते हुए बताया की जिले मे सोमबार को 658 कोविड सैंपल टेस्ट (RAT, RTPCR, TRUNET ) मे 14 नए संक्रमित मरीज मिले है। उपरोक्त संदर्भ में उपायुक्त ने जिले वासियो से अपील करते हुए कोविड संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक ऐतिहातो के पालन करते हुए अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों का ख्याल रखने की बात कही, इस सम्बन्ध मे उपायुक्त ने कहा की किसी भी व्यक्ति को अगर शर्दी, जुखाम, बुसार थकान, पेट मे दर्द जैसे लक्षण पाई जाती है तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र मे आकर कोविड टेस्ट कराए ताकि सममय संक्रमण का इलाज किया जा सके।बताते चले की सोमबार को पाए गए 14 संक्रमित मरीज मे एनआईटी कॉलेज गम्हरिया से 13 एवं सदर अस्पताल से एक मरीज है, जिन्हे चिकित्सक के देखरेख मे चिकित्सीय सहायता/उपचार प्रदान की जा रही है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *