संवाददाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी | गोला गोकर्णनाथ खीरी से लगभग 6 किलोमीटर दूर अहमदनगर स्थित क्लेश हरण मंदिर के परिसर में कल्याण भव: संस्थान(NGO) के पदाधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गयाl आम के पौधों का रोपण किया गयाl संस्था के अध्यक्ष अंकित वर्मा, संस्था प्रभारी अंशु कु0 वर्मा, संगठन सचिव अमन गौरव, उपसचिव विकास कुमार, वरिष्ठ सचिव शुभनीश एवं मंदिर के महंत जी का पौधा रोपण कार्यक्रम में विशेष योगदान रहाl
Categories: