संवाददाता|शयामानंद सिह|
भागलपुर| नवगछिया पुलिस जिला एक ओर जहाँ पुलिस प्रशासन को सुरक्षा का जिम्मा का भार रहता है वहीं दूसरी ओर इसके काले कारनामें से वरीय पुलिस पदाधिकारियों को शर्मशार होना पड़ता है। वही नवगछिया में पुलिस वाले गश्ती दलों के साथ सड़क पर वाहनों से अवैध वसूली करते हुए देखे गए हैं और वरीय पुलिस अधीक्षक सिविल ड्रेस में खुद स्टिंग कर उक्त पुलिस को निलंबित भी किया गया है। ऐसी खबरें प्रतिदिन सुनने को मिलता है। ऐसी ही एक घटना रंगरा थाना क्षेत्र में मवेशी की गाड़ियाँ मानसी खगड़िया से कुर्सेला की ओर जाती है। पुल के पहले रंगरा थाना क्षेत्र के रेलवे पुलिया के उपर रंगरा थाना के गश्ती जिप्सी पर पड़ी। खुलेआम मवेशी की बड़ी और छोटी गाड़ियों से गश्ती दलों के जवान अवैध वसूली करते कशिश न्यूज़ के कैमरे में नजर आए। पुछने पर ड्यूटी में तैनात अफसर शशि कुमार ने साफ इंकार कर दिया जबकि इसके कारनामें हमारे कैमरे में कैद हो गई आप स्पष्ट रुप से देख सकते हैं कि कैसे पुलिस वाले गश्ती के नाम पर खुलेआम अवैध वसूली कर रहे हैं।नवगछिया से अवैध वसूली की शिकायत बार बार आ रही थी। हमारे संवाददाता की टीम को खरीदने की कोशिश की गई परंतु सच हमारे कैमरे में कैद हो चुकी थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वरीय पुलिस अधीक्षक उक्त सभी पुलिसबालों के खिलाफ क्या कारवाई करती है।