संवाददाता|शयामानंद सिह|
भागलपुर| लोदीपुर थाना क्षेत्र में विगत रात्रि एक स्कारपियो की चोरी हो गई है। बताते चलें कि आए दिन लगातार भागलपुर जिले में छोटी मोटी चोरी होती रही है परंतु हद पार करते हुए अज्ञात चोरों ने पूर्व मुखिया सह जिला जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के महासचिव मनोज पंडित का सफेद रंग की स्कारपियो
जो घर के पास लगी थी उसे उड़ा लिया। उक्त गाड़ी का चालक अजय पंडित नेता जी का अपना भतीजा है। चालक ने बताया कि हम 5 वर्षों से गाड़ी चला रहे हैं हमने लगभग 11 बजे रात में गाड़ी लगा कर चाभी चाचा जी को सौप कर घर चला गया। सुबह गाड़ी गायब थी। काफी खोजबीन की परंतु गाड़ी नहीं मिला। नेताजी ने बताया कि आशंका है आस पास के लोगों ने ही मेरी गाड़ी गायब की है। बहरहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ लोदीपुर थाना में लिखित आवेदन दी गई है। वहीं लोदीपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने कहा कि पीड़ित की ओर से हमें आवेदन मिली है पता लगते हरी चोरों के ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।