सिंदरी विधायक की पत्नी तारा देवी ने आर्ट्स जिला टॉपर को किया सम्मानित

धनबाद|तीसरा| सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी ने शुक्रवार को इंटर आर्ट्स में जिला टॉपर सोमा कुमारी को  चांद कुइयां बस्ती स्थित उसके आवास पर जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बुके शॉल व अन्य उपहार देकर सम्मनित किया. इस दौरान विधायक पत्नी तारा देवी ने कहा कि सोमा कुमारी ने सिंदरी विधानसभा क्षेत्र का मान बढ़ाने का काम किया है .उसकी आगे की पढ़ाई में हर संभव मदद किया जाएगा. मध्यमवर्ग परिवार में रहकर इंटर आर्ट्स में अव्वल स्थान जिला में लाना अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा है.लडकिया सभी क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही है . सोमा कुमारी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बलियापुर की छात्रा है .उसने इंटर आर्ट्स में 438 अंक लाकर 87.60 प्रतिशत लाया है . सोमा के पिता टेंपो चलाते हैं . साथ ही मां गृहणी है.सोमा की सफलता से चांदकुइया बस्ती व आसपास के  गांव में हर्ष का माहौल है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, धर्मेंद्र महतो ,मंटू रवानी,सुनील मोदक, मिंटू साव,अशोक महतो,माथुर महतो,बिजय महतो,उमेश महतो,अमृत महतो,बबिता महतो आदि महिलाये उपस्थित थे|

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *