धनबाद।लोयाबाद। झारखंड बोर्ड 2022 के 12 वीं आटर्स एवं कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया गया। जिसमे लोयाबाद के छात्र-छात्राओ ने बाजी मारी है। श्योर सक्सेस जोन कोचिंग संस्थान का परिणाम के इंटरमीडिएट कला ओर वाणिज्य के शत् – प्रतिशत रहा। कला संकाय मे प्रेम कुमार चौहान-71.2 प्रतिशत, विवेक कुमार-67 प्रतिशत, कुसुम कुमारी-64.8 प्रतिशत, अरशदा प्रवीण-63.4 प्रतिशत, शिखा कुमारी-61 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिवार एवं संस्थान नाम रोशन किया। वही वाणिज्य संकाय मे मनीषा कुमारी-83.2 प्रतिशत, आमना प्रवीण-81.2 प्रतिशत,सिमरन प्रवीण-77.2 प्रतिशत, विशाल कुमार-73.8 प्रतिशत, खुशबू कुमारी-69.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान सहित लोयाबाद का नाम रौशन किया। वही श्योर सक्सेस जोन कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर गौतम कुमार ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की यहां पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राएँ प्रथम श्रेणी मे कला एवं वाणिज्य मे सफलता पाई । वही आमना प्रवीण ने 406 अंक लाकर बीएसएस महिला कॉलेज धनबाद मे टॉपर के साथ-साथ कोचिंग संस्थान मे परचम लहराकर लोयाबाद का नाम रोशन किया। और यह रिजल्ट यहां के सभी शिक्षको की कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन का शत प्रतिशत परिणाम है।वही उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई।