धनबाद।लोयाबाद। लोयावाद पुलिस ने शुक्रवार की रात गशती की दौरान तीन युवको को 9 MM पिस्टल के साथ गिरप्तार किया हुआ यु कि थाना प्रभारी विकाश कुमार यादव हमेशा की तरह रात्री गश्ती पे थे बही तीन युवको अपाची मोटरसाईकिल पे सवार होकर तेज गति से कतरास से धनवाद की ओर जा रहा था पुलिस को शक हुई तो मोटरसाईकिल तेज गति से भागने लगा थाना प्रभारी अपने नीजी वाहन से पीछे किया और एकड़ा शिव मन्दिर के पास पकड लिया पुलिस ने जव तीनो युवको को सर्च किया तो रजनीश नाम के युवक के पास से लोडेड पिस्टल वरामद किया गया दो अन्य युवक का नाम विशाल कु० पंडित और रकिव अन्सारी उर्फ राजा वताया तीनो युवक भुलन वरारी डिगवाडीह का रहने बाला है तीनो युवको के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकादमा दर्ज कर के जेल भेज दिया गया वताते चले चार महिना पहले भी लोयावाद थाना प्रभारी विकाश कु० यादव ने चालिस धोड़ा स्थित भी तीन युवको को भी हथियार सहित गिरप्तार किया था|