कांड्रा से जी0कुमार की रिपोर्ट
कांड्रा| जिला सरायकेला खरसावां के कांड्रा स्थित एसकेजी कॉलोनी में बिपत्तारिणी पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाई गई ये पूजा कॉलोनी निवासी पंडित श्यामा पद बनर्जी के घर में की गई उनके घर में मां बिपत्तारिणी की प्रतिमा बैठाई गई|
आसपास के सभी लोग मां बिपत्तारिणी की पूजा करने पंडित श्यामा पद बनर्जी के घर आए आपको बताते चलें कि ये पूजा भक्तों के आस्था एवं विश्वास से जुड़ा हुआ है हर साल भक्त मां बिपत्तारिणी की पूजा करने उनके घर जाते हैं इस बीच श्रद्धालु आस्था एवं विश्वास के साथ मां बिपत्तारिणी की पूजा करते देखे गए|
इस मौके पर पंडित श्यामा पद बनर्जी ने कहा कि ये पुजा उनके पिताजी स्वर्गीय ध्रुव लाल बनर्जी के द्वारा 1958 से प्रारंभ की गई थी ,जो अब तक चलते आ रही है. उन्होने कहा कि मां बिपत्तारिणी पूजा के पंडित श्यामा पद बनर्जी ,बामा पद बनर्जी, उत्तम चटर्जी, तारा पद बनर्जी एवं समस्त कॉलोनी वासी द्वारा हर साल विधि विधान से मां बिपत्तारिणी की पूजा की जाती है.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो भी मां बिपत्तारिणी की पूजा करता है ,उनकी समस्त मनोकामनाएं मां पूर्ण करती हैं.