धनबाद।लोयाबाद। गोन्दूडीह CHP के प्रांगण मे संजय प्रसाद यादव की द्धितिय पूण्यतिथि सादगी के साथ मनाया गया आज के इस पूण्यतिथि का आयोजन स्वर्गीय संजय प्रसाद यादव की बेटी गीतांजली की देखरेख मे हो २ही थी इस पूण्यतिथि समारोह मे मंच का संचालन मोहन राम ने किया और धन्यवाद ज्ञापन बिरेन्द्र यादब ने किया भुटाली यादव की अध्यक्षता मे क्षेत्र के गणमान्य लोगो ने श्रद्वांजली दी जिनमे मुख्य रूप से धनवाद के विधायक राज सिन्हा आजसू जिलाअध्यक्ष मन्टू महतो सिटू के हरिप्रसाद पप्पु वाघमारा के रोहीत यादव जितू पासवान संतोष पासवान एवं उनकी धर्मपत्नी गीता देवी ने स्वर्गीय संजय कुमार यादव के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर शद्धांजली अर्पित की गई आज के इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप मे धनवाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि संजय जी हमारे परमप्रिय मित्र थे हमलोग दोनों ही क्षेत्र मे मिलजुल के कार्य करते थे इनके सर के पगडी क्षेत्र की पगडी थी लोगो के सम्मान थी पार्षद रहते हुए संजय जी कभी भी पक्षपात नही की प्रत्येक जरूरत मन्द लोगो को सरकारी योजना का लाभ दिया मै स्वर्गीय संजय जी के जनसेवा के कार्यो से काफी प्रभावित था मै ऐसे अपने परममित्र को खोने का गम है और उनको मै शतशत नमन करता हूँ आज के इस कार्यक्रम को सफल वनाने मे अशोंक यादव भोलू यादव उमेश यादव इजरायल अन्सारी छोटू राम रोहीत यादव गीता सिंह एवं गोन्दूडीह के तमाम मजदूर गण उपस्थित थे|