संवाददाता|शयामानंद सिह|
भागलपुर| बरारी थाना क्षेत्र के सुर्खीकल मोहल्ले के रहने वाले जनार्दन मंडल के घर में किराए पर रहने वाले पीजी की पढ़ाई कर रहे दिव्यांग छात्र संतोष कुमार ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया। मकान मालिक और मोहल्ले वालों को जब घर से दुर्गंध आने लगा तब लोगों ने जाकर देखा तो अंदर से रूम बंद था, और युवक का शव पंखे से लटका हुआ था। मृतक युवक झारखंड के गोड्डा जिला का रहने वाला था, और यहां पिछले डेढ़ साल से रह कर पढ़ाई करता था। मकान मालिक का कहना था कि वह कब आता था और कब जाता था इसका उन लोगों को पता नहीं रहता था। वही इसका एक मामा जो एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है वह भी साथ में रहता था। लेकिन इसने सुसाइड क्यों किया उन लोगों को मालूम नहीं। वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।