सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा जगन्नाथ का किया दर्शन व चढ़ाए भोग के प्रसाद
संवाददाता|शयामानंद सिह|
भागलपुर। चंपानगर के जगन्नाथ मंदिर से बाबा जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। यह रथ यात्रा चंपानगर के बड़ी ठाकुरबाड़ी से निकलकर नरगा, नाथनगर चौक, मनासकामना नाथ चौक से होते हुए पुनः चंपानगर के बड़ी ठाकुर बाड़ी मंदिर पहुंची। ठाकुरबाड़ी के पुजारियों ने काफी नेम निष्ठा से बाबा जगन्नाथ की पूजा अर्चना की। इस रथयात्रा में शहर के कई शिक्षाविद ,समाजसेवी के अलावे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ पर आम, केला आदि फलों का भोग लगा कर पूजन अर्चना किए। कोरोना महामारी के कारण 2 साल बाद भक्तों को भगवान का साक्षात दर्शन करने तथा रथ खींचकर पुण्य कमाने का अवसर मिला। ऐसे में इस साल की रथ यात्रा में शामिल होने के लिए भक्तों में खासा उत्साह देखा गया।