गम्हरिया। अमलगम स्टील कांड्रा के सौजन्य से बुधवार को एसकेजी फुटबॉल मैदान के चारों और जमा गंदगी एवं कूड़े को हटाया गया।इस बाबत स्थानीय लोगो ने कंपनी के सीईओ वी एस बालाराम कृष्णा से अनुरोध किया था।जिसके बाद एचआर हेड अमित रंजन सिन्हा के नेतृत्व में बुधवार को जेसीबी और हाईवा लेकर कंपनी के सीएसआर कर्मी फुटबॉल मैदान पहुंचे तथा मैदान के चारों ओर जमा गंदगी को हटाया। इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी हर्ष है। कम्पनी के एचआर हेड अमित रंजन ने कहा कि कम्पनी आसपास के क्षेत्रों में नागरिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए शुरू से ही प्रयासरत है।आगे भी लोगों की मांग पर जरूरत के मुताबिक कंपनी हर संभव प्रयास करेगी। इस कार्य में सुधीर महतो, होनीसिंह मुंडा,राम महतो,लाल बाबू महतो आदि का भी सराहनीय सहयोग रहा