धनबाद बयूरो इम्तियाज़ की रिपोर्ट
धनबाद| गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत कंचनपुर पंचायत से तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले मुखिया बाबूराम हेंब्रम ने शपथ ली वही वीडियो ने बाबूलाल हेमराम को शपथ दिलाते हुए उप मुखिया का भी चुनाव संपन्न कराया और उप मुखिया को भी शपथ ग्रहण कराई आपको बताते चलें पिछले कार्यकाल में मुखिया का कार्य अच्छा रहा इस बार भी मुखिया के लिए पंचायत वासियों ने बाबूलाल हेंब्रम को ही चुना हेंब्रम ने बताया कि कोरोना काल में जो भी काम फंड के कारण रुक गई थी उसे इन 5 साल के कार्यकाल में पूरा करने का लक्स लेते हैं|
Categories: