संवाददाता|शयामानंद सिह|
भागलपुर| भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर काली मंदिर के समीप आज 9:00 बजे के करीब दोस्तों ने ही विजय यादव के बेटे इंटर के छात्र सागर यादव को घर से बुलाकर गोली मार दी आनन-फानन में उसे मायागंज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना पर सिटी एसपी शुभम आर्य दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी मृतक के परिजनों ने दोस्तों पर ही आरोप लगाया है परिजनों का कहना है कि सागर के कई दोस्त से पहले इसका झगड़ा हुआ था आज घर के पास ही उसे गोली मार दी। मृतक क्व भाई प्रत्यक्षदर्शी मुकेश ने बताया कि बगल के ही अजय मण्डल के बेटे पुतुल ने सागर को गोली मारी है साथ ही उसको भी गोली मारने की धमकी दी। सिटी एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि पाँच लोगों पर आरोप है, मामले की जाँच करेंगे जो दोषी है जल्द उसपर कार्रवाई करेंगे।
Categories: