अनुपस्थित शिक्षकों से पूछा गया स्पष्टीकरण
संवाददाता|चुन्ना कुमार दुबे|
चकाई जमुई| चकाई बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंद्रमंडीह का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित थे जिससे स्पष्टीकरण पूछा गया मध्यान भोजन बन रहा था परंतु मैन्यू के अनुसार नहीं था उसे मेनू के अनुसार संचालित करने का निर्देश दिया इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय धावाटांड़ पहुंचे वहां भी उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया यहां सभी शिक्षक उपस्थित थे मध्यान भोजन बन रहा था परंतु विद्यालय के दो कमरे बंद पाए गए जिसे प्रभारी को खोलकर उसमें बच्चों को बैठाने का निर्देश दिया गया साथ ही सभी बच्चों से स्कूल की पोशाक में आने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिया चंद्रमंडी में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे दर्जनभर आवास का निरीक्षण किया आवास निर्माण कार्य को संतोषप्रद बताते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सेकंड किस्त पा चुके लाभुकों को शीघ्र छत की ढलाई 1 सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया उन्होंने मौके पर लाभुकों से कहा कि जो व्यक्ति सेकंड किस्त की राशि लेकर छत की ढलाई नहीं करेंगे 3 माह से अधिक विलंब करेंगे उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी इसलिए आप सभी त्वरित कार्य करते हुए अपने आवास निर्माण कार्य को पूरा करें इस योजना में किसी भी बिचौलिया को कोई राशि नहीं दें अगर कोई मांगता है तो इसकी सूचना मेरे मोबाइल नंबर पर दें|