महेशी गांव में दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा जमीन मालिक को जमीन खाली करने की दी धमकी

संवाददाता|शयामानंद सिह| 
भागलपुर| सुलतानगंज थाना क्षेत्र के महेशी गांव के वार्ड नंबर 2 में गांव के ही लोगों ने दबंगई दिखाकर बाय जबरन जमीन पर कर रहे हैं अवैध कब्जा। वहीं इस मामले को लेकर जमीन मालिक के पुत्र रामविलास कुमार ने बताया कि हमारा पुश्तैनी जमीन 1 एकर 21 डिसमिल जिसका खाता नंबर 195 खसरा नंबर 1031 है। उस जमीन पर गांव के ही दबंग अमित भारती उर्फ राम बाबू पिता अनिल मिश्र एवं उसके सहयोगी गणपति पासवान पिता स्वर्गीय राम अवतार पासवान, राम बालक पासवान पिता रामस्वरूप पासवान के द्वारा हमारे जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहा है । मना करने पर मारपीट की धमकी देते हुए जमीन खाली करने की बात कही जा रही है। जबकि हमारा पुश्तैनी जमीन है।इस मामले को लेकर न्यायालय में टाइटल चल रहा है। लेकिन गांव के दबंग उक्त सभी लोगों के द्वारा पिलर एवं जमीन नापी कर पिलर गारने का प्रयास किया जा रहा है। मना करने पर मारपीट एवं जान मारने की धमकी देने पर इस मामले को लेकर सुलतानगंज थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाए हैं। वहीं दबंगों द्वारा बार-बार धमकी देते हुए जमीन खाली करने की बात कही जा रही है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *