संवाददाता |चुन्ना कुमार दुबे|
चकाई जमुई| चकाई कोहबाराटांड़ की घटना को लेकर बुधवार को भाकपा माले के जिला सचिव शंभू शरण के नेतृत्व में महादलित टोला में एक बैठक आयोजित की गई बैठक में सर्वसम्मति से 3 सूत्री मांगे आरक्षी अधीक्षक जमुई के सामने रखने का निर्णय लिया गया और मांगे नहीं माने जाने पर आगामी 25 मार्च को प्रतिरोध मार्च एवं 26 मार्च से महादलित परिवारों द्वारा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने का निर्णय लिया गया। भाकपा माले ने आरक्षी अधीक्षक से केस के अनुसंधानकर्ता राजकुमार पासवान को निलंबित करने थाना के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने एवं पूरे मामले की डीएसपी स्तर के पदाधिकारी से जांच करवाने का मांग किया है भाकपा माले नेता कामरेड शंभू शरण ने कहा कि यदि इन तीन मांगों को नहीं माना गया तो माले इसको लेकर जोरदार आंदोलन करेगी उन्होंने कहा कि इस घटना का जड भूमि विवाद है जिसके कारण दोनों पक्षों में मार पीट हुई एवं विवाद के बाद दोनों पक्षों द्वारा चकाई थाना कांड संख्या-131/22एवं 134/22दर्ज हुआ केश के आई ओ द्वारा केश के आई ओ द्वारा दिनांक19जून दूसरे पक्ष से प्रभावित होकर जख्मी दशरथ मोहली को 2बजे रात को गिरफ्तार कर लिया गया 20जून के सुबह 7बजे कोहबराटांड के ग्रामीण महिला पुरुष जख्मी दशरथ मोहली का हाल-चाल जानने चकाई थाना गये महिला पुरुष को देखते ही केश के आई ओ आगबबूला हो गये एवं सभी ग्रामीणों को गाली गलौज करने लगे कोहबराटांड के ग्रामीणोंने जब कहा कि एक तरफ जख्मी दशरथ मोहली को गिरफ्तार कर लेते हैं और दूसरे अभियुक्त के साथ बैठकर चाय पीते हैं इतना सुनते ही वे सभी पुलिस वाले को सिविल ड्रेस में बुलाकर बुरी तरह से मार पीट करने लगे महिलाओं के साथ पुलिस ने बर्बर तरीके से मार पीट किया कहीं भी स्वाभविक तौर पर यह बात समझ में नहीं आती है कि ये महादलित महिला पुरुष लोग दिन में जाकर थाना में मार पीट करेंगे उल्टे कैश आई ओ एवं थानाध्यक्ष द्वारा 25महिला-पुरुष पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया जो सरासर अन्याय है भाकपा माले पुलिस के कार्य शैली की घोर निंदा करते हुए 25जून को चकाई में पुलिस के विरुद्ध प्रतिवाद मार्च करेगी एवं साथ ही साथ मांग करती है कि गरीब महादलितों के उपर हुए झूठा मुकदमा वापस लिया जाए जिला सचिव के साथ चकाई प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय,आदिवासी किसान नेता कालू मरांडी मोहम्मद सलीम अंसारी शंकर गुप्ता नरेश यादव पोझा पंचायत के सरपंच कृष्ण कुमार गुप्ता रवि राय समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे|