आउटसोर्सिंग हिल टॉप हाई राईज कम्पनी के महाप्रबंधक एवं साईड इंचार्ज पर कानूनी कार्यवाही की मांग की बिरेंद्र पासवान

धनबाद| लोयाबाद| कांग्रेस इंटक प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता बिरेंद्र पासवान ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को पत्र लिखकर अगर कराया की कोलियरी तैतुलमुंडी पैच 22/12 मे चल रहे आउटसोर्सिंग हिल टॉप हाई राईज कम्पनी के महाप्रबंधक कोशल पाण्डे और साईड इंचार्ज हरियर चौहान पर अनेको भ्रष्टाचार एंव लूट खसोट से लेकर कोयला तस्कर का लगा है आरोप लेकिन फिर भी इन पर आज तक नही हुआ कोई कार्रवाई आखिर अधिकारी क्यो इन दोनो कोयला तस्कर पर इतना मेहरबान हैं इन दोनों के कारनामे कई बार अखबारों में भी प्रकाशित हुई फिर भी इन दोनों के उपर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई वह कौन जो इन दोनों भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दे रहे हैं हिल टॉप हाई राईज आउटसोर्सिंग कम्पनी के महाप्रबंधक कोशल पाण्डे और साईड इंचार्ज हरियर चौहान कोयला माफियाओ और कोयला तस्करो से मिलकर रात के अंधेरे मे करवाते है कोयला की अवैध तस्करी और खुद हो रहे है माला माल और बीसीसीएल का कोयला लुटाकर बीसीसीएल को कर रहै है कंगाल और जब कोयला की शोर्टेज हो जाता है तो कोशल पाण्डे और हरियर चौहान यह दोनो रात मे कोयला के साथ पत्थर मिट्टी का मिश्रण करवा कर कोयला की कमी को पूरा कर हैं और खुद माला माल हो रहे है और बीसीसीएल को चुना लगा रहे है इन दोनों के बारे में प्रकाशित अखबार की प्रतिलिपि संगलन कर रहा किया है और लिखा की अगर जल्द महाप्रबंधक कोशल पाण्डे और साईड इंचार्ज हरियर चौहान पर कार्रवाई नही किया गया तो यह ऐसे ही कोयला तस्करी करवाते रहेगे|

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *