सरायकेला | सरायकेला प्रखंड के मुरूप पंचायत सचिवालय में सोमबार को मुखिया श्रीमती पानो महाली की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में पंचायत के आमजनों को सुलभ स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने हेतु सर्वसहमति से ” जन आरोग्य समिति” का गठन किया गया।जिसमें अध्यक्ष पानो महाली (मुखिया), सचिव निशा खालको (सी एच ओ),लक्ष्मी हेंब्रम (एन एन एम) को चुना गया। इस समिति के नाम से इलाहबाद बैंक , सरायकेला में एक बचत खाता खोला जाएगा,जिसका संचालन उक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से ” जन आरोग्य समिति” के सदस्यों के रूप में पंचायत के उप मुखिया तापस महतो, पंचायत समिति सदस्य अनिता प्रधान, वार्ड सदस्य रीता महतो, ग्राम प्रधान जीतमोहन महतो, श्यामसिंह मुंडारी, सहिया साथी कल्पना होता,आंगनबाड़ी सेविका जयंती महतो, सेतु दीदी कैयारी सोए, पंचायत शिक्षक धर्मेंद्र प्रधान, युवा समाजसेवी हेमसागर प्रधान,वरिष्ठ नागरिक सुभाष महतो आदि चुने गए ।मौके पर उपरोक्त के अलावा शंभू महाली, अजीत प्रधान, मीना मुखी, रीना महतो,आरती देवी, सावित्री कर्मा,सुखमती महाली समेत अन्य उपस्थित थे।