अचानक आयी बेमौसम बरसात औऱ ओलावृष्टि से किसानों के खेतों में लगी अरहर,गेहूं,चना औऱ सरसों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद

0 Comments

सत्येन्द्र मित्तल

चतरा : किसानों ने कड़ी मेहनत कर बड़े अरमानो से खेतों में फसल लगाया था लेकिन अचानक आयी बेमौसम बरसात औऱ ओलावृष्टि ने चतरा जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों मे भारी तबाही मचा दी है।जोरदार बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं ओलावृष्टि से किसानों के खेतों में लगी अरहर,गेहूं,चना औऱ सरसों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गयी हैं। ऊपर वाले की इस आपदा से किसानों के अरमानो पर पानी फिर गया है। किसान दर दर भटकने को मजबूर हैं। लॉक डाउन के बाद जैसे तैसे कर्ज लेकर खेती करने वाले किसानों की कातर निगाहें अब झारखंड सरकार की ओर है। ग्रामीणों ने बताया कि आगे आने वाले समय में शादी-विवाह औऱ लग्न का मौसम है। ऐसे में घर मे खाने के लिए अनाज का एक दाना तक नहीं है। कैसे गुजारा होगा,यह समझ मे नहीं आ रहा। ग्रामीणों ने सरकार से मुवाबजे की मांग की है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *