बासमती के स्व. स्वतंत्र भगत की पुत्री 26 वर्षीय लक्ष्मी देवी की पति, देवर और सास ने मिलकर की हत्या
पाकुड़: जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के पाकुड़िया गांव के श्रवण भगत की पत्नी अमड़ापाड़ा बासमती निवासी स्व. स्वतंत्र भगत पुत्री 26 वर्षीय लक्ष्मी देवी को ससुराल वालों ने मिलकर हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद आत्महत्या में बदलने की कोशिश किया गया लेकिन ससुराल वाले सफल नहीं हो पाए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह घटना मंगलवार 12 बजे दोपहर की है। पुलिस पति, सास एवं परिजनों से पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी देवी सोमवार को अपने मायके बासमती गांव से 9 बजे अपने ससुराल गई थी। मंगलवार की सुबह लक्ष्मी देवी अपनी मां से सुबह 9 बजे फोन पर बात की और कुछ ही देर बाद करीब 12 बजे उनकी मौत की खबर मिली। मायके वालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। रो-रोकर बुरा हाल है। लक्ष्मी देवी को आनन-फानन में पति और परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। परिजनों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए रामपुरहाट ले जाने की तैयारी कर रहे थे वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित डॉक्टर ने लक्ष्मी देवी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पति श्रवण भगत से आवश्यक पूछताछ किया। पुलिस हॉस्पिटल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतिका के बड़ा भाई धर्मनाथ भगत ने बताया कि लड़की का सब कुछ ससुराल ही होता है लेकिन शव को ससुराल वाले ले जाने से इंकार कर रहे हैं। मेरी बहन की हत्या पूरी सोची समझी साजिश के तहत उसके है ससुराल वालों पति, देवर और सास ने मिलकर किया है ससुराल वालों के द्वारा हमेशा प्रताड़ित करते रहता था, जिसका अंजाम आज देखने को मिला।
थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतिका के भाई धर्मनाथ भगत के बयान पर पति सरवन भगत देवर मनोज भगत और सास सुमित्रा देवी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है पुलिस हर दिशा पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।