कांड्रा से जी0 कुमार/ विदिशा मिश्रा की रिपोर्ट
कांड्रा । स्थानीय लोगों की लंबित मांगों पर रेल प्रशासन की ओर से एक बड़ी पहल शुरू की गई ।
जो अब मात्र 10 दिनों में संपन्न हो जाएगी।
आपको बताते चलें कि कांड्रा जंक्शन में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा होने वाला है।
जिससे कांड्रा का संपर्क 35 गांव से हो जाएगा।
फुट ओवर ब्रिज के बन जाने से ग्रामीणों को बहुत ही सुविधा होगी। कांड्रा जंक्शन पर बन रहे फुट ओवर ब्रिज के सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क्स उपेंद्र सिंह ने कहा कि रेलवे लाइन पर खड़ी मालगाड़ी अथवा अन्य ट्रेन के नीचे से ग्रामीणों को पार होने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
इसके साथ ही कई दुर्घटनाओं पर रोक भी लगेगा। स्थानीय लोगों की लंबी मांग पर रेल प्रशासन ने एक बड़ी पहल शुरू की । इसके तहत कांड्रा जंक्शन पर एफ ओ बी का निर्माण प्रारंभ किया गया।
दो हिस्सों में बटे क्षेत्र होंगे अब एक-
कांड्रा स्टेशन के ऊपर से सड़क ओवरब्रिज की मांग वर्षो पुरानी है। ज्ञात हो कि वर्तमान में 200 फिट लाहाकोठी की ओर जाने के लिए ग्रामीणों को कई किमी का चक्कर लगाना पड़ता है।
लेकिन रेलवे की ओर से फुट ओवर ब्रिज के निर्माण से कई गांवों को आपस में जोड़ने में सहूलियत होगी। कांड्रा जंक्शन पर बनने वाला यह एफ ओ बी बड़ा फुट ओवर ब्रिज होगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस एफ ओ बी से काउंटर टिकट काउंटर से लाहा कोठी होकर जाने वाले रास्ते से 35 गांव आपस में जुड़ जाएंगे।
आपको बताते चलें कि यह कांड्रा वासियों के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है। रेलवे लाइन पार करने की समस्या से उन्हें हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी। स्टेशन टिकट काउंटर से सात नंबर लाइन पार लाहाकोठी गांव तक फुट ओवर ब्रिज बन रहा है अब ग्रामीणों को सात नंबर प्लेटफार्म पर नहीं उतरना पड़ेगा।