गम्हरिया में सुहाग के त्योहार वट सावित्री पर महिलाओं ने मांगी पति की लंबी आयु, कच्चा धागे बांधकर की वृक्ष परिक्रमा

कांड्रा संवाददाता जीOकुमार

कांड्रा । पति की लंबी आयु और सुहाग की सलामती के लिए महिलाओं ने सोमवार को वट सावित्री व्रत किया. सुहागिन महिलाओं ने इस अवसर पर वट वृक्ष की पूजा अर्चना की. उन्होंने वट वृक्ष पर धागा बांधा फिर वट वृक्ष पर जल, दूध, फूल और फल अर्पित किया. साथ ही वट वृक्ष की परिक्रमा कर वट वृक्ष पर रक्षा सूत्र बांधा.
आज गम्हरिया घोड़ा बाबा मंदिर परिसर के पास बरगद के पेड़ के नीचे सुहागिन महिलाओं का हुजूम रहा महिलाओं ने वट सावित्री व्रत रखा. महिलाएं इस अवसर पर मंदिर में वट वृक्ष के पास पहुंची और वट वृक्ष की पूजा अर्चना की. व्रतियों ने वट सावित्री व्रत की कथा सुनीं. उसके बाद वट वृक्ष की परिक्रमा की.
साथ ही आज सोमवारी अमावस्या होने के कारण भी सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष के साथ-साथ पीपल के पेड़ के भी फेरे लिए और पति एवं घर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *