पूर्व विधायक उदय कुमार सिंह की 08 वां पुण्यतिथि मोहलीडीह में मनाई गई

धनबाद। झरिया असलम अंसारी। पूर्व विधायक का 08 पुण्यतिथि मनाई गई मोहलीडीह: निचितपुर बी टाईप के सामुदायिक हॉल में आज मजदूर नेता पूर्व विधायक उदय कुमार सिंह की 08 वां पुण्य तिथि मनाई गई। उपस्थित लोगो ने स्व उदय बाबू को मजदूरों का मसीहा बताया।विधायक मथुरा प्रसाद महातो ने कहा कि उदय बाबू अपने जीवन काल में मजदूरों के अधिकार के लिए आवाज उठाते रहे हैं।वे मजदूरों के हर सुख दुःख में साथ देते थे,आज मजदूरों को उदय बाबू की कमी खल रही है। इस मौके पर पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक,ब्रजेंद्र सिंह, जीएम पीके दूबे, एसपी राय,शकिल अहमद, संजय कुमार सिंह,जिप सदस्य मो इसराफिल उर्फ लाला,
रामप्रीत यादव, वैभव सिन्हा,शहजादा हुसैन, बसंत महतो, मो आजाद,मनोज कुमार, अशोक निषाद, दीपक पासवान,रंजीत नोनियाँ, सत्य नारायण चौहान,विनोद विश्वकर्मा,बैजू साव आदि थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *