धनबाद। झरिया असलम अंसारी। बरारी जामा मस्जिद का एक सौ वर्ष पूरा होने के शुभ अवसर पर इसला हे मां शेरा कॉन्फ्रेंस एवं मदरसा गौसिया अरबिया बरारी से जो हाफिज बने हैं उन्हें पगड़ी दस्तारबंदी की जाएगी। यह कार्यक्रम बरारी चारों महाल कमेटी की जानिब से की जा रही है इसला हेमा शरा कॉन्फ्रेंस में बिहार बंगाल के मौलाना भाग लेंगे । साथी मशहूर साइर भी भाग लेंगे। जिसमें मुख्य रुप से पीरे तरीकत रह शरीयत सूफी सफा आलम बा अमल हुजूर अलहाज मौलाना हाफिज वकारी सैयद शाह जुनेद अली फिरदौसी खान का बीघा शेखपुरा बिहार मुख्य रूप से भाग लेंगे। इसके अलावा पीरे तरीकत हजरत मौलाना अलहाज हुजूर सैयद शाह सैफुद्दीन फिरदौसी खान का बिहार शरीफ होंगे। उसके अलावा हजरत हाफिज व कारी मौलाना हिसामुद्दीन बाबू फिरदोसी शाह ज्यादा हुजूर सय्यद शाह सैफुद्दीन फिरदोसी बिहारशरीफ तशरीफ लाएंगे। उसके अलावा मेहमान मैं कवि शकील शादाब नुरुल हुदा कोलकाता बंगाल साहिर अहले सुन्नत ताज रेजा औरंगाबाद, हजरत मौलाना जमाल अख्तर जेबी साहब पलामू, साहिर हजरत शाहबाज रजा नूरी कोलकाता बंगाल, इस कांफ्रेंस की सदारत बरारीजामा मस्जिद के पेश इमाम हजरत मोहम्मद मुख्तार आलम फिरदौसी साहब करेंगे, जीरे सरपरस्ती हजरत हाफिज वाकारी मोहम्मद मेराज आलम साहब करेंगे, कॉन्फ्रेंस में तिलावते कुरान की शुरुआत से की जाएगी जिसमें तिलावत हजरत हाफिज वकारी मोहम्मद मकबूल साहब करेंगे, इस मौके पर झरिया कोयला अंचल के हजरत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अनवर उल कादरी झरिया मौलाना मोहम्मद इसरार अहमद कादरी बुरहानी झरिया मोहम्मद इसराइल सर्फ अशरफ भाई जी शिमला बहाल मोहम्मद आबिद रजा फैजी बीएनआर हजरत मुफ्ती अलाउद्दीन साहब जामा मस्जिद
हजरत मौलाना मुस्लिम रजा साहब गौसिया मस्जिद मिल्लत नगर मांझी बस्ती, हजरत मौलाना फरीद उद्दीन साहब मिस्बाही शराफत पुर हजरत हाफिज वाकारी मोहम्मद गुफरान साहब हजरत मौलाना रियाजुल हसन साहब जीतपुर हजरत मौलाना मोहम्मद सलीम रजा बागड़ी बस्ती हजरत हाफिज वाकारी वही दूजमा साहब भागा हजरत कारी वसीम उद्दीन रसूल बाग हजरत मौलाना हजरत उल्लाह साहब लोदना जामा मस्जिद हजरत मौलाना ताज रजा साहब रमजानपुर हजरत हाफिज वकारी नेरुल साहब बड़की टाडा मौलाना कमालुद्दीन मिस्बाही पहला नंबर हाफिज कारी मोहम्मद निसार अहमद हुसैन नगर हाफिज कारी मोहम्मद मुमताज साहब डि हाफिज कारी मोहम्मद हनीफ साहब साहब डि हाफिज कारी मोहम्मद सगीर साहब डि अब्दुल जब्बार साहब भंवरा के अलावा जिगर ऑल माइक्राम इस कार्यक्रम में भाग लेकर 1 जून को बुधवार बाद नमाज असा यह कार्यक्रम किया जाएगा जिसकी तैयारी जोर शोर से कर ली गई है कमेटी की जानिब से धनबाद कोयलांचल के सभी लोगों से अपील किया है कि इस जल से मुबारक हो सुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं जो बच्चे मदरसे में तालीम हासिल करके हाफिज बने हैं उन्हें दस्तारबंदी दी जाएगी पगड़ी दी जाएगी उस कार्यक्रम में भी आप लोग भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।