गम्हरिया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस दौरान गम्हरिया समेत आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छ रहने एवं पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प लेने की अपील की गयी। पावर ग्रिड के मुख्य प्रबंधक कुमार आदर्श ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्रिड की ओर से लगातार कई जनपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ग्रिड के आसपास के गांवों में स्वास्थ्य जांच शिविर, शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण समेत वर्तमान में गम्हरिया हाट-बाजार में स्वच्छता किट का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से प्लास्टिक एवं इससे बने थैलों कस उपयोग नहीं करने की अपील की। इस अवसर गम्हरिया बाजार प्रांगण में लोगों के बीच स्वच्छता किट समेत सूती थैलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक बीपी सिन्हा, प्रबंधक ए.अजहर नायर, भीभू साव मंडल, एस. मंडल, बीके मुर्मू आदि उपस्थित थे।