कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में शिमला सम्मेलन की व्यापक तैयारी


रीब किसान सम्मेलन से जुड़ेंगे जिले के 650 किसान
गम्हरिया। शिमला में मंगलवार को आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में जिले के 650 किसान वर्चुअल जुड़ेंगे। इस दौरान किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा। कृषि विज्ञान केंद्र में इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है। किसानों के लिए बड़े पंडाल का निर्माण कर संचार संसाधनों से लैश किया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र के हेड सह वरीय वैज्ञानिक डॉ. अरविंद मिश्रा एवं वरीय वैज्ञानिक डॉ. किरण सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के लिए यह गौरव की बात है कि यहां के किसानों से प्रधानमंत्री वर्चुअल रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जानेंगे। बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वान्ह 9 बजे होगा। इस दौरान किसानों को कृषि से संबंधित देश की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित फिल्म दिखाई जाएगी। उसके बाद 11 बजे से से शिमला में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से सीधे जुड़ेंगे। कार्यक्रम में नाबार्ड के डीडीएम सिद्धार्थ शंकर, जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजुर, एलडीएम वीरेंद्र कुमार सीट आदि शामिल होंगे।
इन योजनाओं पर होगी चर्चा
बताया कि देश में अब तक का सबसे बड़ा एकल कार्यक्रम होगा, जिसके अंतर्गत सभी जिलों में राष्ट्रव्यापी संवाद का आदान प्रदान होगा। पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण व शहरी दोनों), जल जीवन मिशन एवं अमृत, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, वन नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत पीएम जनआरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों के साथ उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *