कांड्रा से विदिशा मिश्रा की रिपोर्ट
पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं द्वारा किया जाने वाला पर्व वट सावित्री पूजा सोमवार को कांड्रा में धूमधाम से मनाया गया। कांड्रा के विभिन्न इलाकों में महिलाएं सुबह से ही सज-धज कर बरगद के पेड़ के पास पूजा करने पहुंचीं। कांड्रा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर,कांड्रा एसकेजी आदि इलाकों में मौजूद वट वृक्षों के पास पुजा अर्चना के लिए महिलाओं की काफी भीड़ रही। बरगद के वृक्ष के चारों ओर सूत के धागे के साथ परिक्रमा करते हुए महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु की कामना की। सुबह धूप कम रहने की वजह से महिलाओं की ज्यादा भीड़ नजर आई। चढ़ते सूरज के साथ भी महिलाओं की संख्या बढ़ती गई। गर्मी के असर से दूर महिलाएं वट वृक्ष की पूजा के लिए आतुर दिखीं। सप्ताह का पहला दिन सोमवार होने की वजह से महिलाएं वट वृक्ष की पूजा के बाद मंदिरों के दर्शन भी करतीं नजर आईं। कांड्रा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर के पास वटवृक्ष में भी महिलाओं की काफी भीड़ दिखाई पड़ी। कांड्रा में एसकेजी कॉलोनी, नर्सरी , कांड्रा थाना , बड़ा झुडिया बांधा घाट , कांड्रा सिनेमा हॉल आदि इलाकों में वट सावित्री की पूजा की गई। आपको बताते चलें की आज सोमवारी अमावस्या होने के कारण भी सुहागिन महिलाओं ने पीपल के पेड़ के भी फेरे लिए और पति एवं घर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।