कांड्रा । कांड्रा थाना अंतर्गत रघुनाथपुर के समीप स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास बाइक पर सवार दो युवक अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार बाइक में दो युवक सवार थे । वे कांड्रा की तरफ जा रहे थे। वहीं कांड्रा की तरफ से तेज गति से एक अज्ञात ट्रक आ रही थी ।
आपको बताते चलें कि रघुनाथपुर के समीप पहले से ही एक ट्रक खड़ी थी।
जैसे ही बाइक सवार अपनी बाइक को उस ट्रक के पास से पार कर रहे थे तभी एक तीव्र गति से आती हुई ट्रक से उनका आमना -सामना हो गया।
अत्यधिक खून बह जाने के कारण उन दोनों की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। अभी तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार अपने दल -बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और जेआरडीसीएल एंबुलेंस की सहायता से उन्हें एमजीएम अस्पताल भेजवा दिया गया ।
घायलों को अस्पताल पहुंचाने में आरक्षी जितेंद्र चौहान एवं आरक्षी कुबेर प्रसाद चौधरी ने काफी मदत किया।