जी0 कुमार की रिपोर्ट
कांड्रा । आदित्यपुर । सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत बीते 24 मई को श्रीनाथ ग्लोबल होम्स और कल्पनापुरी के अंतिम छोर पर रेलवे लाईन के समीप धीराजगंज निवासी राजकुमार कालिंदी उर्फ हाथी हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी गणेश लोहार उर्फ पंडित उर्फ घोष लोहार को जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत ह्यूम पाइप कल्याण नगर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने अपराधी के पास से एक लोडेड ऑटोमेटिक पिस्टल (मेड इन यूएसए), मैगजीन में लगा एक गोली और दो मोबाइल बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया, कि मृतक हत्यारे के दोस्त का मोबाइल ले लिया था, जो नहीं दे रहा था. इसी कारण गुस्से में आकर उसकी हत्या गोली मारकर कर दी. उन्होंने बताया, कि हत्यारे ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.
पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि गणेश लोहार का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. वह कई मामलों में जेल जा चुका है.