पूर्वीसिंहभूम । अंतरराष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शनिवार को गाँधी कुष्ठ आश्रम बाराद्वारी में उपस्थित छात्राएं एवं महिला समूह सदस्यों के बीच स्वस्थता सह स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया।विशेष जानकारी देते हुए डॉ राजीव लोचन ने बताया कि जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय पूर्वी सिंहभूम के सौजन्य से आयोजित उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।तत्पश्चात जिला कुष्ठ कल्याण समिति के सचिव मो0 जैन्नुद्दीन के द्वारा सभी अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया गया। मो0 जैन्नुद्दीन ने अपने स्वागत भाषण में सबों का स्वागत करते हुए इस तरह के कार्यक्रम के लिए जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय का आभार प्रकट करते हुए साधुवाद दिया।मुख्य अतिथि डॉ0 जया मोयत्रा ने अपने संबोधन में महिलाओं से सम्बंधित बिमारियां एवं उनसे बचाव के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की। विशिष्ठ अतिथि जिला
भी0वी0डी0 पदाधिकारी डॉ0 मीना कलुण्डिया ने एनीमिया, कुपोषण आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए दैनिक जीवन मे किन किन बातों पर विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए इस पर चर्चा किया। समाजसेवी डॉ0 विजय मोहन सिंह ने शिघ्र ही आश्रम में सैनिटरी पैड वेंड़िंग मशीन लगाने की बात कही जिसका कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया।साथ ही जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन के द्वारा महिलाओं को समय पर भोजन, नींद, सही मात्रा में पानी पिने तथा व्यायाम करने आदि का सुझाव दिया गया।मौके पर श्री जवाहर राम पासवान को पूरे भारत के अपाल अध्यक्ष बनने पर जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय कि ओर से अतिथियों तथा स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।मंच का संचालन कायचिकित्सक श्री राज कुमार मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री जवाहर जी के द्वारा किया गया। इस दौरान उपरोक्त के अलावा कुष्ठ आश्रमों के मुखिया, छात्राएं, महिला समूह सदस्यगण अपस्थित रहे।