कांड्रा से जी0 कुमार की रिपोर्ट
गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पावर ग्रीड के पास स्थित नाले में मिला शव का शिनाख्त हो गया है। मृतक का नाम विक्रम कुमार महतो है। गम्हरिया थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि बिक्रम की प्रेम प्रसंग में हत्या की गयी थी। मामले में पुलिस ने मृतक के प्रेमिका समेंत चार लोगो को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बीते 25 मई को गम्हरिया पावर ग्रिड के पास आदित्पयुर कांड्रा मुख्य मार्ग सर्विस लेन की नाले से बिक्रम कुमार महतो का शव बरामद किया गया था। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने प्रेमिका सुषमा पूर्ति, उसके पति सितारी पूर्ति, देवर मंगल सिंह पूर्ति और जय सिंह पूर्ति को गिरफतार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 7 मीटर रस्सी, चार पीस बोरा, लाश लपेटने में प्रयोग में किया गया बैनर, एक चाकू, एक डंडा और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। एसडीपीओ ने बताया कि मृतक का उसकी प्रेमिका के साथ अवैध संबंध था। इसका पता सुषमा पूर्ति के पति सितारी पूर्ति को हो गई। जिसके बाद सितारी पूर्ति ने अपने भाई मंगल सिंह पूर्ति और जयसिंह पूर्ति के साथ मिलकर दुगनी में विक्रम की हत्या कर शव को पावर ग्रिड के पास लाकर फेंक दिया था।