अरविन्द कुमार को वेवजह ही केन्दुआडीह पुलिस उठाके ले गई और वेरहमी से पीटा :टिन्कू रबानी

लोयावाद । सुवह केन्दुआ पुल स्थित बली चाय दुकान के पास लोयावाद के रहने बाले युवक 20 बर्षीय अरविन्द कुमार चाय पी रहा था किसी बात को लेकर दुकानदार और युवक मे कहा सुनी हो गई उसी समय केन्दुआडीह पुलिस गशती मे गुजर रही थी हंगामे को देखकर केन्दुआडीह पुलिस अरविन्द नामक युवक पिता तुलसी रवानी लोयावाद के रहने बाले को पुलिस उसके तीन और साथियो को पुलिस जीप मे वैठाके थाने ले गई और चारो युवको की वेरहमी से पिटाई की इसमे एक युवक अरविन्द कुमार की स्थिति जव बुरी तरह खराब हो गई तो आनन फानन मे पुलिस करकेन्द सरकारी अस्पाताल मे भर्ती कराया जहॉ उनकी स्थिति ठिक नही थी तवतक गिरप्तार उसके अन्य साथियो ने अपने परिजन को घटना की सुचना दी तब पीडित के परिजन करकेन्द अस्पाताल मे हंगामा करने लगे झ्सी वीच हंगामा को देखते केन्दुआडीह पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल मंगा लिए ताकि स्थिति को नियंत्रण किया जा सके काफी जहोदजद के बाद पुलिस अरविन्द को लेकर भागने मे सफल हुई और उसे वेहतर इलाज के लिए धनवाद पी०म०सी० च० में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत ठिक बताई जा २ही है अरविन्द के भाई टिन्कू रबानी का कहना है कि मेरे भाई को वेवजह ही केन्दुआडीह पुलिस उठाके ले गई और वेरहमी से पीटा बही केन्दुआडीह पुलिस ने किसी प्रकार के मारपीट से इंकार किया है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *