होल्डिंग टैक्स एवं बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ होगा जन आंदोलन

गम्हरिया। होल्डिंग टैक्स एवं बिजली दरों के खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा। राज्य सरकार को इन दोनों मुद्दे पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। राजद के प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने कार्यालय में बैठक कर बिजली उपभोक्ताओं से विरोध के लिए एकजुट होने का आह्वान किया है। शुक्रवार को बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं से अवगत होते हुए आंदोलन की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली की दरों में अप्रत्याशित वृद्धि से उनके समक्ष गंभीर संकट उपस्थित हो गया है। बिजली उपभोक्ताओं को 4 सौ यूनिट के बाद सब्सिडी खत्म कर दिया गया है। 4 सौ यूनिट के बाद उनसे प्रत्येक यूनिट करीब 6 रुपये 71 पैसे की वसूल की जा रही है। कहा कि इस भीषण गर्मी में आम उपभोक्ताओं का बिल 4 सौ से अधि होना स्वाभाविक है। इस अवसर पर यादव ने कहा कि राज्य में एक ओर जहां बड़े बड़े उद्योगों को लाभ पहुंचाने के लिए सस्ते दर पर बिजली उपलब्ध करायी जा रही है, वहीं अप्रैल से प्रत्येक यूनिट से सब्सिडी हटाकर गरीब उपभोक्ताओं के साथ घोर अन्याय की गई है। बैठक में सब्सिडी के पुराने नियम को लागू करने की मांग की गयी। इस अवसर पर नगर निगम के होल्डिंग टैक्स का भी विरोध किया गया। कहा कि क्षेत्र के लोग गंदगी, पेयजल, जल निकासी समेत कई महत्वपूर्ण समस्याओं से जूझ रहे हैं और नगर निगम टैक्स में बढ़ोत्तरी एवं वसूली में लगी है। बैठक में दोनों मुद्दे पर 7 जून के बाद आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा बैठक में पुष्पा सिंह, सुचिता बारीक, नागी मार्डी, मंजू हेम्ब्रम, बाहा बास्के, इंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *