धनबाद।झरिया।असलम अंसारी। झरिया आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित अंतराष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में हेड कांड्रा सिंदरी निवासी पप्पू महतो की 8 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता का ही नहीं बल्कि पूरे राज्य का भी नाम रोशन किया है. खुशी कुमारी की इस विजय पर कांड्रा बाजार से एक जुलूस निकाली गई. स्थानीय महिला पुरुष की टीम ने खुशी को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया.
खुशी कुमारी डीएवी मॉडल स्कूल डीगवाडीह के चौथी वर्ग की छात्रा है. उसने चासनला के मोती नगर स्थित मधु और ज्योति के साथ तीरंदाजी में प्रशिक्षण प्राप्त किया है.
Categories: