दोनों पक्षों ने रखी अपनी बातें, एसएसपी ने कहा जल्द मामले का होगा निष्पादन
भागलपुर। शयामानंद सिह| भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रन्नुचक गांव में ईंट भट्टा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं ईंट भट्टा विवाद को लेकर रन्नुचक गांव में सत्रह निर्दोष लोगों पर नाथनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज मामले में नाथनगर उप-प्रमुख सहित रन्नुचक गांव के दर्जनों महिलाओं की टीम एसएसपी से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की है,इस दौरान उप -प्रमुख सहित महिला टीम ने रन्नुचक गांव में रामसागर सिंह के द्वारा अवैध ईंट भट्टा चलाया जाने का आरोप लगाया है। वहीं रन्नुचक गांव के दर्जनों एक महिला टीम एसएसपी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर आवेदन दिया,इसके साथ ही महिला टीम द्वारा संबंधित मामले को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की गयी।
वही दूसरी ओरजबकि ईंट भट्टा मालिक सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए ईंट भट्टा वैध रूप से संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ संचालित किये जाने की बात कही है।
वहीं दूसरी ओर साईं ब्रिक कंपनी के आशीष कुमार ने बताया कि मुखिया दबंग और बाहुबली है जो भी बातें उन्होंने आवेदन में दी है कहीं से सही नहीं है ।मीडिया से बात करते हुए साईं ब्रिक एजेंसी के आशीष कुमार ने कहा के जल्द से जल्द इस केस का निष्पादन करते हुए मामले में दूध का दूध एवं पानी का पानी किया जाए।
वही वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी।