भागलपुर| शयामानंद सिह| भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के कटहरा पंचायत में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय जे० एस० यू० इंडिया के कार्यकर्ता सम्मान समारोह में पंचायत सरपंच श्री बनारसी प्रसाद यादव सहित कई जनप्रतिनिधि, कई पंचायत के बुजुर्ग, बुद्धिजीवी, प्रतिष्ठित गणमान्य महिला – पुरुष शामिल हुए। जे० एस० यू० इंडिया के अधिकारी सी० डी० ओ० इंद्रपाल आर्या एवं सेंटर मैनेजर श्री सुनील कुमार सिंह के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जे० एस० यू० इंडिया द्वारा चलाये जा रहे योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी संस्था से जुड़े तमाम होम ट्यूटर के साथ संस्था द्वारा पदस्थापित फिल्ड ऑफिसर एवं समारोह में उपस्थित आम आवाम को सरल भाषा में दी गई। जे० एस० यू० इंडिया के फिल्ड ऑफिसर अभिनव कुमार सिंह, श्री कैलाश मेहता एवं संतोष कुमार ने तमाम आगंतुकों से शिक्षा में सुधार के उद्देश्य से संस्था के कार्यक्रम के विस्तार करने में पूर्ण सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान फिल्ड ऑफिसर श्री संतोष कुमार को इस माह में उत्कृष्ट कार्य हेतु जे० एस० यू० इंडिया के सी० डी० ओ० इंद्रपाल आर्या द्वारा ग्राम पंचायत कटहरा के वर्त्तमान सरपंच श्री बनारसी प्रसाद यादव के हाथों एक खूबसूरत एंड्रॉइड मोबाईल फोन देकर सम्मानित किया गया।पंचायत के गणमान्य व्यक्ति श्रीराम सिंह, श्री परसुराम सिंह यादव सहित सभी उपस्थित आगंतुकों ने जे० एस० यू० इंडिया के कार्यों की भरपूर सराहना की।
भागलपुर जिले में होम ट्यूटर के रूप में प्रथम निबंधन लेकर कार्य करने वाली होम ट्यूटर अभिलाषा भारती ने कहा कि अब लगता है कि हमारे समाज में भी सही मायने में शिक्षा का विकास हो पाएगा और कई शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार भी मिल पाएगा क्योंकि जे०एस०यू० इंडिया अब हमारे साथ है।
कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर अंत तक सैकड़ों कार्यकर्ता एवं सैकड़ों ग्रामीण डटे रहे। लगभग 50 होम ट्यूटर को उनके बच्चों को देने के लिये किताब, कॉपी, पेन्सिल, कलम, रबर, कटर आदि भी बांटे गए।
पंचायत सरपंच ने धन्यवाद यापन करते हुए तमाम जनता से जे०एस०यू० इंडिया को भरपूर सहयोग देने की बात कही।