धनबाद। धनबाद के ईस्ट बसूरिया चेक पोस्ट के समीप बीसीसीएल के कुसुंडा कोलियरी अंतर्गत संचालित गोन्दुडीह परियोजना में कोयला उत्पादन के बाद ईस्ट बसूरिया चेक पोस्ट होकर ही कोयला लदा भारी वाहनों का आवागमन होता है। ईस्ट बसूरिया चेक पोस्ट के समीप जोरिया के ऊपर बना पुराना पुल कोयला लदा भारी वाहनों का बोझ अब नही उठा पा रहा और अब बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहा है। रविवार को इसी पुल से गुजर रहा कोयला लदा वाहन पुल के धंसने से फंस गया। चालक के सूझबूझ से कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई। लेकिन चिंता जताई जा रही है कि अगर वैकल्पिक रास्ता नही बनाया गया तो भारी वाहनों के दबाब से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती ह
Categories: