धनबाद। धनबाद के राजगंज कतरास रोड पर साढ़े तीन एकड़ में आवासीय प्लाट व भूमि के लिए आज शुरुआत की गई। बनारस की आरसीएम वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एस एंड ए रॉक हिल का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में निदेशक अंकुर गिरी ने बताया कि रॉक हिल में लोगों को बेहतरीन सुविधा मिलेगी। मार्केटिंग हेड मनीषा ने कहा कि साढ़े तीन एकड़ में बनने वाला एस एंड ए रॉक हिल में साढ़े तीन लाख रुपया डिसमिल जमीन उपलब्ध है और प्राथमिक उपभोक्ताओ को पच्चीस हजार के टोकन से रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। धनबाद मुख्यालय से नजदीक और मुख्य बाजार, हॉस्पिटल, स्कूल देवालय आदि के सुविधा से रॉक हिल पहला पसंद हो सकता है।
Categories: