भागलपुर| शयामानंद सिह| सुलतानगंज मे पटना से बस यात्रा कर एनसीसी कैडर के छात्र छात्राओ ने चलाया जागरूकता अभीयान ।इस दौरान एनसीसी के छात्र छात्राओं के द्वारा बिहार सरकार के द्वारा चल रहे शराबबंदी कानून, स्वच्छता अभियान, बाल विवाह, सडक दुर्घटना को लेकर हेलमेट लगाने कि सलाह एनसीसी कैडर द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एंव जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।इस दौरान एनसीसी के तमाम छात्र छात्राए एंव पदाधिकारी मौजुद थे।
Categories: