गम्हरिया। जे , सुधकर । आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 5 में पिछले पांच माह से सड़क पर खोदे गए गड्ढे से जूझ रहे सैकड़ों लोगों को महज 24 घंटे में निजात मिल गयी। मोहल्लेवासियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद के सख्त आदेश के बाद यह संभव हुआ। शुक्रवार को वार्ड संख्या 5 के नागरिकों ने शिव मंदिर प्रांगण में बैठक कर खुशी जाहिर करते हुए नगर निगम के अपर नगर आयुक्त समेत जिंदल वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के अधिकारियों के प्रति आभार जताया। बैठक के बाद महिमा सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में पिछले दिसम्बर माह से पेयजल आपूर्ति का पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था। कालान्तर में गड्ढे में पाइप डालकर सड़क से मिट्टी नहीं हटायी गयी थी। इससे सड़क पर वाहनों का परिचालन तो दूर पैदल चलना कठिन हो गया था। घरों में शादी-ब्याह एवं अन्य उत्सव करने से लोग वंचित थे। इधर, लगातार बारिश से सड़कों पर कीचड़ के कारण लोगों को घरों से निकलना भी दूभर हो गया था। इस समस्या से परेशान लोगों ने क्षेत्र के पार्षद से कई बार गुहार लगाई, किंतु उनकी ओर से भी कोई सफलता नहीं मिली। इससे परेशान लोगों ने अपर नगर आयुक्त को बुधवार को पूरे मामले से अवगत कराया। अपर नगर आयुक्त ने जन भावनाओं की कद्र करते हुए जिंदल वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के अधिकारियों समेत गेल एवं अन्य एजेंसियों को सड़क से अविलंब मिट्टी हटाकर दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया। गुरुवार को पूरे क्षेत्र की मिट्टी हटाकर सड़क की ढलाई कर दी गयी।