अन्न और जीवन में अन्योन्याश्रय संबंध जिलाधीश ,कहा अन्नदाता हैं भगवान इनका करें सम्मान
जमुई बिहार | संवाददाता | चुन्ना कुमार दुबे| जिलाधीश अवनीश कुमार सिंह ने गुरुवार को शिल्पा विवाह भवन में कृषि विभाग और आत्मा के सौजन्य से आयोजित खरीफ़ महाअभियान 2022 से सम्बंधित जिलास्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कहा कि अन्न पर जीवन आधारित है उन्होंने खरीफ फसल के उत्पादन में वांछित वृद्धि पर बल देते हुए कहा कि किसानों को हर संभव सहयोग करके ही लक्ष्य हासिल किया जा सकता है श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों को कृषि योजनाओं को धरा पर उतारे जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि अनाज के उत्पादन में वृद्धि के लिए निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन करें जिलाधीश श्री सिंह ने अन्नदाता को भगवान की संज्ञा देते हुए कहा कि वे सृष्टि के लिए पूज्यनीय हैं अत इनका हर स्तर पर सम्मान किया जाना चाहिए उन्होंने कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए सम्बंधित विभाग की तारीफ की मिट्टी जांच के संयुक्त निदेशक ने मौके पर कहा कि इस बार मिट्टी जांच की योजनायें 01 हेक्टेयर के कलस्टर में चलाया जाना है जिससे कि किसान अपने मिट्टी की मांग के अनुरूप उर्वरक का प्रयोग कर सकेंगे वहीं जिला कृषि पदाधिकारी ने इस खरीफ मौसम में कृषि विभाग के द्वारा बीज के विभिन्न प्रभेदों पर अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी और किसानों से इसका लाभ लेने की अपील की उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के लाभुकों को ई – केवाईसी कराने की सलाह दी ताकि कोई भी किसान इस योजना से वंचित नहीं रह सकें उद्यान सहायक निदेशक ने कार्यशाला में उपस्थित जनों को टपक सिंचाई पद्धति अनुदानित दर पर बोरवेल मौसम के अनुकूल फलों की खेती झोपड़ी में मशरूम की खेती आदि की विस्तार से जानकारी दी और किसानों का क्षमतावर्धन किया तो वरीय वैज्ञानिक ने मौसम अनुकूल खेती स्ट्रो मैनेजमेंट और जैविक खेती को परिभाषित किया तथा इसके महत्व पर प्रकाश डाला
आत्मा के परियोजना निदेशक ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और प्रशिक्षण परिभ्रमण आदि की जानकारी दी जिला सहकारिता पदाधिकारी सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सभी कृषि समन्वयक प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सहायक तकनीकी प्रबंधक और प्रगतिशील किसानों ने कार्यशाला में हिस्सा लिया और इसे सफल बनाया कार्यशाला सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया