कांड्रा । कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा ओवरब्रिज के समीप सड़क के नीचे बने पुलिया के ऊपर बीच सड़क पर पानी का जमाव हो गया। बीते बुधवार को वर्षा होने के कारण पुलिया के ऊपर पानी जमा हो गया है ।आपको बताते चलें कि ओवरब्रिज के नीचे से होकर लाहकोठी की तरफ जाने वाली सड़क पर पानी भरे होने के कारण गंदगी बढ़ती जा रही है। साथ ही सड़क भी काफी खराब होती जा रही है जिसके कारण मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी बढ़ने के साथ-साथ सफर करने में भी लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। यहां से गुजरते वक्त कई बार लोगों के कपड़े भी खराब हो जाते हैं।
आपको बताते चलें कि कई दुपहिया चालक एवं राहगीर इस सड़क पर गिर भी गए हैं जिससे उनको चोटें भी आई है।
आपको बता दें कि इस सड़क मार्ग से हजारों की संख्या में ग्रामीण गुजरते हैं।
यदि इस सड़क मार्ग को ठीक नहीं किया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है।